केरल में 27 साल के रफीक की बाइक चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली : देश में मुसलमानों के साथ लिंचिंग के मामले बढ़ते जा रहे है। अब ताजा मामल केरल के पलक्कड़ का है। जहां 27 साल के रफीक की कुछ हिंदू भीड़ ने बाइक चोरी करने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इस मामले में पुलिस ने सूचना पाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल केरल के मलमपुझा कदुक्कमकुन्नम के मूल निवासी रफीक(27) की हत्या कर दी गई।

बता दें कि पल्लासेना और कोल्लेंगोडे गांवों के रहने वाले हमलावरों ने घटना के बाद मौके से भागने की कोशिश की और पड़ोस के निवासियों ने उन्हें हिरासत में लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन युवकों गुरुवायुरप्पन, मनीष और सूर्या को हिरासत में लिया है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि हमलावर पास के मंदिर में मुंडूर कुम्मट्टी महोत्सव से लौट रहे थे। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रफीक की मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया गया है।

पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इसमें और भी लोग शामिल हैं या नहीं।

 

 

SHARE