नई दिल्ली : यूपी में एक बार फिर योगी सरकार की वापसी होने के बाद मुसलमानों और आम जनता पर अत्याचार शुरू हो गया है। हाल ही में नोएडा में एक गरीब गन्ने के जूस बेचने वाले की दुकान बुलडोजर चलाकर उजाड़ दी गई थी।
इतना ही नहीं यूपी में कई मस्जिदों और घरों पर भी योगी सरकार बुलडोजर चला चुकी है। अब ताजा मामला यूपी के बरेली-रामपुर रोड का है। जहां सपा के विधायक का शहज़ील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोज़र चला दिया गया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पंप बिना नक्शा के पास कराकर बनाया गया था। शहजिल इस्लाम के आवास के पास बने पेट्रोल पंप पर बीडीए की टीम सुबह पूरे दल बल के साथ पहुंची और एक घंटे में निर्माण ढहाकर लौट गई।
दरअसल हाल ही में भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने दो अप्रैल को सीएम योगी को खरी- खरी सुनाई थी। इसी का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की गई। इमाम ने कहा था कि मुंह से आवाज निकली तो हमारे बंदूकों से धुआं नहीं, गोलियां निकलेंगीं। इस मामले में विधायक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। यह बयान उन्होंने पीलीभीत बाईपास पर सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान दिया था।