शामली में AK- 47 और 4 मैगजीन साथ पकड़ा गया अनिल उर्फ पिंटू नाम का आतंकवादी

anil

नई दिल्ली : यूपी के शामली में पुलिस अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। लेकिन हैरान की बात तो यह है कि नाम हिंदू है तो इसलिए अपराधी शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

अगर नाम मुस्लमान का होता और AK-47 के साथ बरामद होता तो बड़े-बड़े चैनल पर आतंकवादी करके डिबेट छिड़ी होती। खैर अनिल पर विक्की त्यागी के मर्डर का भी आरोप है। आतंकवादी अनिल उर्फ पिंटू मुजफ्फरनगर के गांव हडोली माजरा का रहने वाला है।

दरअसल पकड़ा गया पिंटू मेरठ यूनिवर्सिटी के डीन राजीव सिंह पर हुए हमले में शामिल था। पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू का साथी अनिल बंजी मेरठ यूनिवर्सिटी में डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में गिरफ्तार हुआ था।

फिलहाल पुलिस ने पिंटू के कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस व एक AK-47 बरामद की है। बताया जा रहा है कि AK-47 विदेशी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पकड़े गए आंतकवादी से गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया अनिल उर्फ पिंटू धर्मेंद्र किरठल व संजीव जीवा जैसे अपराधियों के गैंग में शामिल रह चुका है।


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com