पीसीआई ने बुराड़ी में हिंदू महापंचायत को कवर करने गए पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की

press club

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने बुराड़ी मैदान में ‘हिंदू महापंचायत’ के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियों की ‘तत्काल’ गिरफ्तारी की मांग की है।

पीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बलिया और दिल्ली के बुराड़ी में हिंदू महापंचायत’ के दौरान पत्रकार पर हुए हमले की जांच करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

बता दें पीसीआई ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 12वीं कक्षा की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी की भी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस ने इन पत्रकारों को ही आरोपी बना दिया जबकि उन्होंने पेपर लीक को ‘‘उजागर’’ किया था।

पीसीआई ने बलिया के तीन पत्रकारों की तत्काल रिहाई की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने तीन अप्रैल को आयोजित विवादास्पद ‘हिंदू महापंचायत’ कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के साथ बदसलूकी का दावा किए जाने के बाद समुदायों के बीच कथित तौर पर नफरत फैलाने के आरोप में दो ट्विटर हैंडल संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

इनमें एक ट्विटर हैंडल एक पत्रकार का और दूसरा समाचार पोर्टल का है। दऱअसल एक समाचार पोर्टल में काम करने वाले दिल्ली के पत्रकार मीर फैसल ने एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि उन्हें एक साथी पत्रकार के साथ मुस्लिम होने के कारण ‘‘हिंदू भीड़’’ ने पीटा था।

समाचार पोर्टल ‘‘आर्टिकल 14’’ ने उस दिन ट्वीट किया था, पांच पत्रकार, जिनमें से चार मुस्लिम थे, उक्त समाचार पोर्टल के लिए ‘असाइनमेंट’ पर थे, उन्हें मुखर्जी नगर पुलिस थाने ले जाया गया, जब कार्यक्रम में भीड़ ने उन पर हमला किया और वीडियो को डिलीट कर दिया।


SHARE