नई दिल्ली : एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने रमजान के मौके पर मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर धमकी दी है। राज ठाकरे ने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद नहीं किए गए तो मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाई जाएगी।
इस बात को राज ठाकरे ने एक रैली के दौरान कहा। राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा, ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। उसने कहा, मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है। ‘
बता दें कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी से अलग हो गई थी।