नई दिल्ली, बीजेपी की सरकार आने से पहले बाबा रामदेव देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बड़े चिंता में थे। लेकिन मोदी राज में जब उनसे बढ़ते पेट्रोल की कीमतों पर सवाल किया गया तो भड़क गए।
इतना ही नहीं सवाल पूछने वाले पत्रकार को धमकी भी दे डाली। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाबा रामदेव महंगाई के मुद्दे को लेकर पूछे गये सवालों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में बाबा रामदेव लगभग धमकी भरे अंदाज में पत्रकारों को डांटते हुए सुने जा रहे हैं। बाबा रामदेव का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के शुरुआत में एक पत्रकार पूछता है कि आपने टीवी चैनलों पर कहा था कि कौन सी सरकार आपको चाहिए, जिसमें तेल और सिलेंडर के दामों का भी जिक्र किया गया।
बाबा रामदेव से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल पूछने पर भड़क उठे.
पत्रकार को धमकाने लगे कहा मेरा क्या कर लेगा तो मैं तेरे सवाल का जवाब नहीं दूंगा ..#बाबा_रामदेव_जी pic.twitter.com/hZ1RGRvYHN— Millat Times (@Millat_Times) March 30, 2022
जिस पर पहले तो बाबा रामदेव मजाकिया अंदाज में पत्रकार से पीछा छुड़ाते हुए नजर आते हैं लेकिन पत्रकार एक बार फिर से अपने सवाल को दोहराता है। जिस पर बाबा रामदेव भड़कते हुए कहते हैं, ‘मैं तुम्हारें प्रश्नों का जबाव नहीं देता, तुम कोई ठेकेदार हो क्या?