नई दिल्ली, कर्नाटक में एक तरफ हिजाब को लेकर विवाद जारी है, वहीं मुसलमानों को मेले में दुकानों नहीं लगाने दी गई। वहीं अब लाउडस्पीकर का मामला सामने आया है। कर्नाटक में अब लाउडस्पीकर को लेकर रोक लगने की मांग की है। दरअसल चिक्कमगलुरु में अब बिना इजाजत के लाउडस्पीकर नहीं बजाया जा सकेगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुतबिक चिक्कमगलुरु महानगर पालिका के अध्यक्ष के हवाले से बताया है कि चिक्कमगलुरु नगर परिषद को ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें मिलीं है। इसके बाद नगर परिषद ने धार्मिक स्थानों पर बजने वाले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अब पुलिस की अनुमति के बिना लाउडस्पीकर की इजाजत नहीं होगी। अगर बिना अनुमति किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाया जाएगा तो उसे हटाना होगा। नगर नगर परिषद ने कहा, यह सभी वार्डों में लागू होगा। हमने मंदिर, मस्जिदें और चर्चों को दस्तावेज जमा करने की सूचना दी है और हम उनसे बात करेंगे।
दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद इसे लागू किया जाएगा। सवाल यह उठाता है कि क्या यह पांबदी अब सिर्फ मजस्दों पर लगू की जाएगी।
कर्नाटक में अब ध्वनि प्रदूषण की शिकायत… pic.twitter.com/uyBr15pZNe
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) March 26, 2022