नई दिल्ली, मशहूर संस्थान ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने दिल्ली की प्रेस क्लब में 27 मार्च को 11 बजे एक प्रोग्राम जारी किया है। जिसमें संस्थान के बड़े पात्रकरों को सम्मनित करने जा रहा है। इसमें मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज कासमी का नाम भी शामिल है।
मशहूर संस्था All India Ulama Board का दिल्ली के प्रेस क्लब में कल 27 मार्च को 11:00 बजे एक प्रोग्राम हो रहा है जिसमें संस्था की अवार्ड कमेटी ने मुझे बेहतरीन पत्रकारिता की बुनियाद पर मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है। AIUB का तहे दिल से शुक्रिया pic.twitter.com/qVV9GVCoDP
— Shams Tabrez Qasmi (@ShamsTabrezQ) March 26, 2022
शम्स तबरेज कासमी को पत्रकारिता की बुनियाद पर मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है। बता दें इससे पहले शम्स तबरेज़ क़ासमी को बेहतरीन पत्रकारिता के लिए मौलना बकर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। मिल्लत टाइम्स हमेशा मजलूमों की आवाज बना है हमेशा भी बना रहेगी।