राहुल गांधी का महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर तंज, कहा- राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार बढ़ते पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने एक बार फिर तंज कसते हुए लिखा है कि राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कुछ खबरों के स्‍क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर के रेट बढ़ने की सूचना दी गई है, इससे पहले राहुल ने शनिवार को आगाह किया कि महंगाई अभी और बढ़ेगी, इसके साथ ही उन्होंने सरकार से देश की जनता को महंगाई से बचाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था।


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com