यूपी के कौशांबी में माॅब लिंचिंग, हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पीट-पीटकर कर हत्या

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) यूपी के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भीड़ ने दो मुस्लिम भाईयों की लिंचिंग की। उन्हें इतनी बूरी तरह पीटा गया कि उनमें से एक भाई यानी जफर की मौत हो गई। जबकि नूर अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है ग्रामीणों के साथ हुए विवाद के दौरान दोनों भाईयों के साथ यह हादसा हुआ।

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के एक बयान के अनुसार, सोमवार सुबह फोन आया कि कुछ लोगों के बीच लड़ाई हो गई और कुछ लोग घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ढूंढ निकाला।

जैसे ही उन दोनों को अस्पताल ले जाया गया, वहां पहुंचने पर जफर को मृत घोषित कर दिया गया लेकिन नूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दऱअसल दोनों भाई किसी प्रेम प्रसंग के सिलसिले में गाँव गए थे और जब गाँव वाले उनके पीछे भागे, तो उन्होंने गोलियों से भून दिया।

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने कहा, “जब हमने जांच की तो हमें पता चला कि दो लड़के मोटरसाइकिल से इलाके में आए और हवा में गोलियां चला दीं, जिसके बाद यह विवाद हो गया।”वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमने दोनों भाइयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जफर की मौत के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

SHARE