मथुरा में गोमांस की तस्करी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई

नई दिल्ली: यूपी के मथुरा से गोमांस की तस्करी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक को मुसलमान’ समझकर गोरक्षकों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

दरअसल ग्रामीणों और कुछ हिंदू गोरक्षकों ने जानवरों के अवशेष ले जा रहे पीड़ित के वाहन को रोक लिया और इसमें गोमांस होने के शक में पीड़ित की बंधक बनाकर पिटाई करने लगे। जिसे मरा जा रहा है उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है।

पीड़ित अभी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस ने वाहन में गोमांस नहीं होने की बात कही है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि 20 मार्च को एक पिकअप गाड़ी गोवर्धन से हाथरस के सिकंदराराऊ के लिए निकली थी, तभी गोवर्धन के पास जैत थाना क्षेत्र के राल कस्बे में कुछ ग्रामीणों ने उसे रोक लिया।

जब ग्रामीणों ने गाड़ी के अंदर चेक किया तो उन्हें इसमें जानवरों के अवशेष मिले और उन्होंने गुस्से में आकर गाड़ी को पलट दिया। पलटने पर गाड़ी से जानवरी की हड़्डियां और खाल आसपास बिखर गए और ये देख ग्रामीण और भड़क गए।

ग्रामीणों को गाड़ी के जरिए गोमांस और गोवंश की तस्करी किए जाने का शक हुआ और उन्होंने इसके ड्राइवर और अन्य दो लोगों को बंधक बना लिया। पीड़ित को एक कमरे में बंद कर खूब पीटा गया और इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में भीड़ को आमिर को चमड़े की बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बंधकों को ग्रामीणों से छुड़ाया। आमिर को कुछ चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SHARE