दिल्ली के रोहिणी में चाकू से गोदकर मुस्लिम युवक की हत्या

नई दिल्ली :  दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा हैं। रोहिणी सेक्टर 23 स्थित बस स्टैंड पर शुक्रवार की रात को यानी होली के दिन पुलिस को एक लाश मिलने की खबर मिली थी। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा।

पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बुद्ध विहार में युवक गंभीर हालात में मिला था। पुलिस ने युवक को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। युवक की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की। आसपास के थानों से भी मदद ली।

परिजनों और उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, जिसके बाद दो लड़कों को पकड़ लिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि रंजिश की वजह से हत्या की गई है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com