कोर्ट में हिजाब के मामले को लेकर जाना गलत कदम, मुसलमानों को बीजेपी सरकार से रिश्ते अच्छे करना चाहिए : जफर सरेशवाला

नई दिल्ली, कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है। हाईकोर्ट का फैसला मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आया है। इस मामले में महिलाओं ने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

वहीं पीएम मोदी के करीबी जफर सरेशवाला ने मिल्लत टाइम्स को हिजाब विवाद पर इंटरव्यू दिया है। उन्होंने हिजाब विवाद पर कहा कि मुस्लिम बच्चियों की इस मामले के कारण पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा  है। इस मसले को कोर्ट तक ले जाना गलत था। क्योंकि ऐसे मामलों के कारण एक ताकत अपनी दुकान चलाता है।

अगर उन लोगों को इन मुस्लिम बच्ची पर इतना ही रहम तो वह अपने स्कूलों में इनका दखिला करवा देते। लेकिन उन्होंने इस पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाही। हिजाब पर मुद्दा बनावया और बच्चों की पढ़ाई को खराब कर दिया। हिजाब वह अपनी स्कूल की टीचर से बैठकर मसला हल कर सकतीं थी।

लेकिन मीडिया और हाईकोर्ट तक जाने के बाद यह मसला बढ़ गया है। ज्यादा से ज्यादा यह तीन महिने चालेगा फिर इस मुद्दे को दबा दिया जाएगा। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर उन लड़कियों की पढ़ाई पर पड़ेगा, जिन्होंने इसकी शुरूआत की थी।

हमे ऐसे मसलों को सरकार के साथ मिलकर सुलझा लेने चाहिएन इसका विरोध करने से केवल मुद्दा बनता है। वहीं द कश्मीरी फाइल्स पर जफर सरेशवाला ने कहा कि ऐसी फिल्मों से ज्यादा असर नहीं डलता, क्योंकि जब मुसलमानों की घटना पर फिल्में बनती है तो अकसर फॉल्प जाती है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com