नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान को विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है।
डॉ. कफील को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर निलंबित कर दिया था। कफील खान सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे है।
सपा के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद डॉ कफील ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और यूपी-बिहार बॉर्डर पर एक अस्पताल बनाना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि अगर वो जीत जाते हैं तो अपने सपने को पूरा करने के लिए सीएम योगी से भी मदद लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि यूपी की 100 सदस्यीय विधान परिषद में फिलहाल 36 सीटें खाली हैं। इन 36 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में सपा को बहुमत है। उच्च सदन में सपा की 48 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 36 सदस्य हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के 8 एमएलसी बीजेपी में चले गए थे। वहीं, बसपा के एक एमएलसी भी बीजेपी में आ गए हैं।
https://twitter.com/drkafeelkhan/status/1503659747370672129
इस चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत के सदस्य और प्रखंड प्रमुख, जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के पार्षद तथा अध्यक्ष मतदाता होंगे और इनके अलावा विधायक और सांसद अपने मत का प्रयोग करते हैं।