गुजरात में 14 साल की मुस्लिम बच्ची के साथ रेप

नई दिल्ली, गुजरात के ढोलका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 14 साल की मुस्लिम बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन हैरान की बात तो यह की इतना बड़ी घटना होने के बावजूद भी किसी बड़े चैनल पर इसकी खबर नहीं है। शायद इसलिए क्योंकि गुजरात गढ़ मोदी जी का है, और घटना भी मुस्लिम बच्ची के साथ हुई है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही है, AIMIM के जावेद कुरेशी (शहर मंत्री),नजीर पटेल(शहर सहमंत्री),माहीर देसाई (मकतमपुरा युवा प्रमुख) तुरंत जायज लेने गए। जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।

बता दें कि PI एन.डी.चौधरी से बात करके इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने को कहा। इस केश में सभी आरोपियों के खिलाफ POCSO ACT और IPC की धारा 374,375,376 के तहत मामला दर्ज हो गया है।

 

SHARE