पंजाब: मलेरकोटला से आप पार्टी के मोहम्मद जमील ने तीन बार की कांग्रेस विधायक रही रजिया सुल्ताना को हराया

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में दिल्ली के बाहर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में अपनी किस्मत को आजमया था। जिसमें एक राज्य में आम आदमी पार्टी का जादू चल गया।

पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ आप ने अबतक 44 सीट जीत ली है। वहीं बात करे पंजाब के मलेरकोटला जिले की दो विधानसभा सीट को तो यह काफी चर्चा में रहीं। इन सीटो पर हमेशा कांग्रेस और अकाली दल का कब्जा रहा है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इस पर आपना कब्जा जमा लिया है।

मलेरकोटला विधानसभा से आप के मोहम्मद जमील उर रहमान ने तीन बार की कांग्रेस विधायक रही रजिया सुल्ताना को हराया है। वहीं अमरगढ़ से सिमरनजीत सिंह मान विधायक चुने गए है। यह मुस्लिम आबादी वाला इलाका है। यहां की 70 फीसदी के आसपास की जनंसख्या मुस्लिम है।

यह लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ बना हुआ था। लेकिन इस बार यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद जमील उर रहमान ने जीत हासिल की है। रहमान ने तीसरी बार विधायक और कांग्रेस की उम्मीदवार रजिया सुल्ताना को 21686 के बड़े अंतर से हराया।

इस चुनाव में रेहमान को 65948 और रजिया सुल्ताना को 44262 वोट मिले। वहीं अमरगढ़ में हर साल कांग्रेस और अकाली दल के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलता था। लेकिन इस बार बाजी आम आदमी पार्टी ने मारी है।

आप के जसवंत सिंह गज्जन माजरा ने अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान को 6043 वोटों से हारा दिया। जसवंत सिंह को 44523 और सिमरनजीत सिंह मान को 38480 वोट मिले।

SHARE