गुरुग्राम में दो मुस्लिम युवकों की पिटाई, मजहब के नाम पर हुई बदसलूकी

नई दिल्ली, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दो मुस्लिम युवको के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जहां कथित हिंदुत्ववादियों ने दो मुस्लिमों को पकड़कर बेरहमी से पीटा तथा मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पीड़ितों की पहचान बिहार निवासी अब्दुर्रहमान और उसके दोस्त मोहम्मद आजम के रूप में हुई थी। यह घटना तब हुई जब वह दोनों दोस्त चंदा इकट्ठा करके घर लौट रहें थे।

घटना सेक्टर 45 के रमाडा होटल के पास रात करीब 9.15 बजे एक व्यक्ति उनके पास आया और पूछने लगा क्या कर रहें हो? खबरों के मुताबिक़, उस व्यक्ति के सवाल पर मोहम्मद आजम ने कहा कि वे अपने घर जा रहे हैं।

इतना सुनने के बाद उसने एक अन्य व्यक्ति को बुलाया और दोनों ने धर्म सूचक गालियां देते हुए उनकी पीटाई करनी शुरू कर दी। उसके बाद हिंदुत्ववादियों ने अपनी कार से सफेद रंग का पाउडर निकाला और जबरन मोहम्मद आजम के मुंह में डाल दिया तथा मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव का कहना हैं कि सेक्टर 40 के पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया हैं तथा पुलिस ने एक आरोपी की पहचान अमित के रूप में की है तथा अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी ज़ारी है।

SHARE