दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान टला

Election commsion

नई दिल्ली, दिल्ली नगर निगम चुनाव की तरीखों को लेकर चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है। तरीखों को लेकर चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए है, जिनकी कानूनी जांच होनी अभी बाकी है।

इसलिए हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर सकते है। हम कुछ और दिन लग सकते है। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है। उन्होंने आगे कहा कि हम चुनाव स्थगित नहीं कर रहे हैं। अगर 18 मई से पहले नगर निगमों का एकीकरण होता है, तो हमें स्थिति की जांच करनी होगी। इसलिए हमें इस पर कानूनी राय लेने के लिए अभी वक्त चाहिए।

दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है। इसीलिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है।  उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से कुछ बातें आई हैं जिनकी वजह से हम चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं कर सकते है।

सरकार की कुछ और योजना है। बता दें नगर निकाय चुनाव इस साल 18 मई तक होने हैं। उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104-104 वार्ड हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित है।

बता दें कि साल 2017 में तीनों नगर निगमों- उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली नगर निगम, और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चुनाव 23 अप्रैल को हुए थे। वहीं 26 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए गए थे। साल 2017 में हुए चुनाव में 54 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, साल 2012 के निकाय चुनाव में 53.3 फीसदी मतदान हुआ था।

SHARE