नतीजों से पहले अखिलेश यादव ने EVM में गड़बड़ी के लगाए आरोप, एग्जिट पोल पर भी उठाए सवाल

AKILESH

नई दिल्ली : यूपी चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने वाले है। इस दिन पता चल जाएगा आखिर कौन होगा यूपी का सीएम। चुनाव के नतीजे आने से पहले सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए है।

अखिलेश ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘प्रमुख सचिव का जगह जगह डीएम को फ़ोन करके कह रहे हैं कि जहां बीजेपी हारे वहां काउंटिंग धीरे करें। पिछले चुनाव में 47 सीटें ऐसी हैं जहां 5000 के कम फ़ासले से बीजेपी जीती थी।

बनारस में एक गाड़ी पकड़ी गई दो गाड़ियां भाग गई हैं। उन्‍होंने सवाल किया कि क्या वजह है बिना सुरक्षा ईवीएम ले जाए जा रही हैं, अगर ईवीएम को आपको हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं?

अखिलेश ने कहा, ‘मैं नौजवानों से अपील करता हूं कि वोट दिया है तो वोट बचाएं। जो लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं उनमें आक्रोश है। बैलेट के लिए हमने अपने ऐजेंट्स को समझाया है। बनारस साउथ और अयोध्या सपा जीत रही है, यही बीजेपी की घबराहट है। मैं सपा के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि क़ानून व्यवस्था का पालन करें। सपा अध्‍यक्ष ने दावा किया कि उनका गठबंधन 300 के पार पहुंचेगा।

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी हमारे गठबंधन से घबरा गई है। अखिलेश ने आगे कहा, ‘ये जो कल एग्ज़िट पोल आए हैं वो परसेप्शन बना रहे हैं कि बीजेपी जीत रही है ताकि ये लोग बेईमानी कर सके। ये लोकतंत्र की आख़िरी लड़ाई है। इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी। मैं सभी पार्टी के लोगों से कहूंगा पत्रकारों को कहूंगा कि लोकतंत्र बचाएं। ये लोकतंत्र के लिए बहुत ख़तरे का समय है।

सारे साथी काउंटिंग तक डटे रहे।’ चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि बरेली में नगरपालिका की गाड़ी से तीन सील बक्से पकड़े गए। अब अधिकारी ईवीएम पकड़े जाने पर बहाने बना रहे है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com