मदरसा उस्मानिया के वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : (मुज़फ्फरूल इस्लाम मिल्लत टाइम्स) घोसी मऊ, स्थानीय नगर के काज़ीपुरा स्थित मदरसा उस्मानिया में जलस-ए-दस्तार बंदी एवं अंजुमन-ए-तहज़ीबुल लेसां का छठवां सालाना इजलास बृहस्पतिवार को मुफ्ती अब्दुल वहीद की अध्यक्षता एवं हाफिज़ मुज़फ्फरूल इस्लाम के संचालन में चले इस कार्यक्रम की शुरुआत कारी मोहम्मद असलम की तिलावत ए कुरान से हुआ।

जिनमें 27 छात्र छात्राओं के नाज़रह कुरान मुकम्मल करने पर सभी छात्रों को पवित्र कुरान भेंट की गई। हाफिज़ अबूतलहा घोसी और हाफिजह तलअत सोफी को मुख्य अतिथि डा०कारी ज़फरुल इस्लाम के जलसा दस्तारे हिफ्ज बांधकर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य दुआएं की मदरसे के छात्र छात्राओं ने नात, नज़्म, मदरसा और लोगों की सोच मुकलमा एवं छात्रों ने अपने मुल्क हिंदुस्तान की शान में इंडियन आर्मी प्रोग्राम पेश कर महफिल में समा बाध खूब वाहवाही लूटी, शायर सलमान घोस्वी एवं वली उल्ला ने हाफिज ए कुरान की शान में नज्म पढ़ लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस प्रोग्राम को सजाने संवारने में क़ाज़ी फैजुल्लाह हाफिज मुजफ्फरूल इस्लाम, मौलाना इरशाद नोमानी, हाफिज मोनीरुल इस्लाम अहम भूमिकाएं निभाई। इस अवसर पर मौलाना अलकमा सिद्दीकी, मौलाना कारी अबू सलमा सिद्दीकी, मौलाना इरशाद नोमानी,हाफिज मुजफ्फर इस्लाम, हाफिज व कारी मोनिरुल इस्लाम, मास्टर ताबिश इफ्तेखार, मास्टर सन्नू आज़मी, आलीमा फातमा, आलीमा नाजमा, अमीना खातून, आलीमा फातमा, उम्मे हबीबा, फरहीन हाफिज सादिक, काज़ी मुशफ्फे जमाल, कार्यक्रम के अंत में मदरसा प्रबंधक काज़ी फैजुल्ला ने सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com