नई दिल्ली:(Press Release) सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शख्स की पिटाई का वीडियो तेजी से सामने आया है जिसमें एक समूह द्वारा बेरहमी एक व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटा जा रहा था जो कि बिहार के समस्तीपुर जिले के जद (यू) की युवा शाखा का एक मुस्लिम नेता बताया जाता है।
कुछ दिन बाद युवक का शव मिला था, जिसकी पिटाई करने वाले लोग उससे पूछ रहे थे कि क्या उसने “गोमांस खाया”। मृतक की पहचान मोहम्मद खलील रिज्वी के रूप में हुई है।
19 फरवरी को जिले के बूढ़ी गंडक नदी के तट पर से युवक का शव बरामद हुआ था एवं मृतक के शव के कुछ हिस्सों पर गहरे घाव के निशान के साथ, कथित तौर पर शरीर को पूर्णरूप से जलाने का प्रयास किया गया था।
इस घटना के खिलाफ मानवाधिकार संगठन नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO) ने राज्य मानवाधिकार आयोग और बिहार के DGP को शिकायत दर्ज कराई,इसकी शिकायत संगठन के बिहार राज्य कमेटी के सदस्य विधायक संदीप सौरव ने की थी. हमने SHRC से मामले को देखने और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
Sincerely
Dr Hifzur Rahman
State General Secretary-Bihar