पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम धमाका, 30 लोगों की मौत, कई घायल

pakistan

नई दिल्ली:  पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बम धमाका हुआ। इस धमाके में कम से कम 30 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं इस घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल है।

खबरों के मुताबिक विस्फोट शहर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ। बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले का दावा नहीं किया है। उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की है और घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

गृह मंत्री शेख राशिद ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com