बनारस में अमिश देवगन को बीच में ही बंद करना पड़ा शो, लोगों ने लगाए गुल्लू दल्ला हाय हाय के नारे

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव में जनता की राय लेने के लिए टीवी न्यूज़ चैनल उनके बीच पहुंच रहे हैं। इसी मुद्दे पर न्यूज़ 18 इंडिया चैनल भी बीएचयू दौरे पर लाइव करने गया था।

लेकिन कुछ लोगों ने गोदी मीडिया का विरोध करना शुरू कर दिया। कई लोग अमिश देवगन के खिलाफ नारे भी लगाने लगे। दरअसल न्यूज 18 ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इलेक्शन शो का आयोजन किया था, जिसे ग्राउंड ज़ीरो नाम दिया गया था।

इस शो के एंकर अमिश देवगन थे। न्यूज 18 का यह कार्यक्रम वाराणसी में गंगा नदी के संत रविदास घाट पर हो रहा था। इस बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र वहां पर पहुंच गए और अमिश देवगन के विरुद्ध में नारेबाजी करने लगे और पोस्टर्स लहराने लगे। इस डिबेट के दौरान अमिश एक युवक के पास जाते हैं और उससे अपना सवाल करने को कहते हैं। जिसके बाद युवक एंकर को ईमानदार पत्रकार कहने लगता हैं।

इतना सुनते ही अमिश देवगन आगे बढ़ जाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित और लोग हंगामा करने लगते हैं। कई तरह के नारे भी लगाए गए। मामले को बढ़ता देख एंकर ने शो बंद कर दिया। दिलचस्प बात यह रही की इन पोस्टर्स पर गुल्लू और B & D लिखे हुए थे।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर कर एंकर पर तंज कसा है। पुनीत कुमार सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से एंकर पर चुटकी लेते हुए लिखा गया कि जैसे ही ईमानदार बोला अमिश देवगन का माइक डोला। सूरज नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ अगर थोड़ी देर और माइक लड़के के पास रहता तो लाइव फजीहत हो जाती।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1499061635486420992

वहीं अमिश देवगन की गिनती देश के वैसे न्यूज एंकर्स और पत्रकारों में होती है, जिसकी वजह से भारत की मीडिया का नाम गोदी मीडिया पड़ गया है।

अमिश पत्रकार की बजाय भाजपा और संघ के प्रवक्ता के रूप में नज़र आते हैं। अगर आप अमिश देवगन के शोज देखें तो उनमें कभी महत्वपूर्ण मुद्दे नज़र नहीं आएंगे। उनके मुद्दे सिर्फ हिन्दू मुसलमान, भारत पाकिस्तान, कब्रिस्तान श्मशान और गाय गोबर होते हैं। वो अक्सर डिबेट्स में भड़काऊ बातें करते और चिल्लाते हुए नज़र आते हैं।

जिसमें कुछ लड़के पत्रकार से सवाल पूछते हुए हंगामा करने लगे। इसके बाद एंकर अमिश देवगन को शो बंद करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर अपनी बात लिख रहे हैं।

 

SHARE