यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल की मौत, सुमी की यूनिवर्सिटी पर बमबारी, मिसाइल हमले से तेल डिपो में लगी आग

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन की जंग ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है। इस बीच दोनों देशों के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत भी होनी है। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन रूसी मेजर जनरल की यूक्रेन में मौत हो गई।

न्यूज एजेंसी NEXTA का दावा है कि यूक्रेन में रूस के मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत हो गई है। वहीं, यूक्रेन की ओर से रूस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा भी किया गया है। KyivPost के मुताबिक, KyivPost की ओर से दावा किया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42  MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी का नुकसान उठाना पड़ा है।

साथ ही दावा किया गया है कि अब तक 9000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं। बता दें इस जंग में अबतक कम से कम 227 नागरिक मारे गए हैं और 525 अन्य घायल हो गए हैं। मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय का कहना है कि 2014 में रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेनी बलों के बीच पूर्वी यूक्रेन में युद्ध में 136 लोग मारे गए थे और 577 घायल हुए थे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com