दिल्ली दंगा: हाई कोर्ट ने सोनिया-राहुल-अनुराग ठाकुर समेत इन नेताओं को भेजा नोटिस

नई दिल्ली : दिल्ली दंगे मामले में भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

इनमें एआईएमआईएम नेता वारिस पठान और अकबरुद्दीन ओवैसी के अलावा महमूद प्राचा, हर्ष मंदर और अभिनेत्री स्वरा भास्कर जैसे नाम भी शामिल है। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को इन नेताओं के कथित तौर पर दिए नफरती भाषणों के लिए नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने की बात कही है।

इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए याचिकाएं दायर की गई हैं। आरोप है कि इन नेताओं के नफरती भाषणों की वजह से ही फरवरी, 2020 में दंगे हुए थे। याचिका में इन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनके खिलाफ जांच शुरू करने के लिए पक्षकार बनाने का अनुरोध किया गया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी से 4 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। बता दें कि भारत में कोविड की पहली लहर शुरू होने से पहले 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के दौरान सीएए आंदोलन के बीच में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के थे, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और 580 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com