रूस-यूक्रेन की जंग में गई भारतीय छात्र की जान

india

नई दिल्ली :  रूस की यूक्रेन से जंग जारी है। इस बीच भारत के लिए एक बहुत ही दुख की खबर सामने आई है। रूस और यूक्रेन की जंग में एक भारतीय छात्र की जान चली गई।

इस बात की खबर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी। प्रवक्ता बागची ने बताया है कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गहरा दुख के साथ हम पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह खार्किव में बमबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई।

मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’ कर्नाटक के मूल निवासी इस छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा बताया गया। बागची ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला द्वारा रूस और यूक्रेन के राजदूतों से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था करने की हमारी मांग को दोहराया गया है।

बता दें कि मंगलवार सुबह ही भारत सरकार ने भारतीयों को निकालने के लिए वायु सेना को भी अलर्ट कर दिया था। अब इस भारतीय छात्र की मौत से सरकार पर सुरक्षित व जल्दी वापसी का दवाब और अधिक बढ़ जाता है। छात्र की मौत की खबर यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा अपने नागरिकों से राजधानी कीव को तत्काल छोड़ने के लिए कहने के एक घंटे के भीतर आई।

दूतावास से जारी एक बयान में यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी थी। उनसे कहा गया था कि उपलब्ध ट्रेनों द्वारा या उपलब्ध किसी भी अन्य माध्यम से शहर छोड़ दीजिए।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना से ऑपरेशन गंगा के तहत निकासी प्रयासों में शामिल होने का आग्रह किया था, जबकि एयर इंडिया की विशेष उड़ानें नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाई जा रही हैं।

 

SHARE