नई दिल्ली : देश के राज्यों में हिजाब को लेकर विवाद जा रही है। वहीं अब इसमें दिल्ली भी शामिल हो गया है। दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्रा को कक्षा में प्रवेश करने से रोका गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें स्कार्फ पहने छात्रा वीडियो में कह रही है कि शिक्षकों ने उससे कक्षा में स्कार्फ पहनकर न आने को कहा है। इतना ही नहीं शिक्षकों ने कहा कि अपनी मां की तरह मत बनो और स्कार्फ पहनकर स्कूल मत आओ। वहां मौजूद दो-तीन और लड़कियों को भी स्कार्फ उतारने के लिए कहा गया।
A school in Mustafabad, New Delhi allegedly asked a young Muslim girl to remove hijab to enter classroom. This comes amdist #KarnatakaHijabban pic.twitter.com/cYcpH4ZxPm
— Clarion India (@TheClarionIndia) February 23, 2022
इस मामले में शिक्षकों ने अभिभावकों ने बात की और कहा स्कूल में प्रवेश करने से पहले बच्चों से स्कार्फ या हिजाब उतरवा लिया जाता है। बता दें कि 1 जनवरी को कर्नाटक के उडुपी में एक कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं ने कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) द्वारा कर्नाटक के उडुपी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में भाग लिया था।
इसमें उन्होंने कॉलेज के अधिकारियों द्वारा हिजाब पहनकर कक्षाओं में प्रवेश से इनकार करने का विरोध किया था। वहीं कर्नाटक हाई कोर्ट ने बुधवार को हिजाब मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि स्कूल या कॉलेज जो यूनिफॉर्म पहनने का सुझाव देंगे, उसे मामले की सुनवाई पूरी होने तक माना जाएगा।