रूसी हमले में 40 सैनिकों और 10 नागरिकों की मौत

नई दिल्ली : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से गुरुवार को मिलिट्री ऑपरेशन की अनुमति मिलने के बाद रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागीं।

राजधानी के मुख्य हवाईअड्डे के पास भी गोलियों की आवाज सुनी दी। यूक्रेन के कई अन्य शहरों जैसे खारकीव, ओडेशा में भी विस्फोट की खबरें सामने आई हैं।  न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या हताहतों में आम नागरिक भी शामिल हैं। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के अधिकारी देश की रक्षा के इच्छुक सभी लोगों को हथियार सौंपेंगे। राष्ट्रपति ने कहा, ”यूक्रेन के लोगों का भविष्य हर यूक्रेनी पर निर्भर करता है। राष्ट्रपति ने उन सभी लोगों से आगे आने का आग्रह किया जो देश की रक्षा कर सकते हैं।

अंकारा: तुर्की में यूक्रेन के राजदूत ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देश से अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने और रूसी जहाजों के लिए काला सागर के प्रवेश द्वार पर जलडमरूमध्य को बंद करने का आह्वान किया।

यूक्रेन के  राष्ट्रपति  वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमले के बाद उनके देश ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को रूस के साथ संबंध तोड़ने के फैसले की घोषणा की, जब उसने अपने पड़ोसी पर बड़े पैमाने पर हवाई और मिसाइल हमला किया।

रूसी सेना को यूक्रेन में दाखिल होते हुए देखा गया है। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश की सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और पश्चिमी देशों से रक्षा सहायता का भी अनुरोध किया है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com