नई दिल्ली : हावड़ा के आमता थाना क्षेत्र इलाके के मुस्लिम छात्र नेता अनीस खान की मौत के मामले की जांच कर रही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है वह दोनों पुलिसकर्मी हैं।
गिरफ्तार पुलिसकर्मी हैं, होमगार्ड काशीनाथ बेरा और सिविल वोलेंटियर प्रीतम भट्टाचार्य। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने मौत की सीबीआई की जांच की मांग को खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने साफ कहा कि राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद कोलकाता में प्रदर्शन हो रहे हैं।
राज्य में आशांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में बाधा दी जा रही है। बता दें कि मौत की जांच की मांग को लेकर कोलकाता में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वामपंथी छात्र संगठन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरा हुआ है।
राज्य सरकार ने मौत की जांच के लिए सिट गठन करने का आदेश दिया है और दो पुलिसकर्मी सहित तीन को निलंबित कर गया है। पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने कहा कि जांच में बाधा दी जा रही है। सिट को काम करने नहीं दिया जा रहा है। वह अपील करते हैं कि सभी सहयोग करें। पुलिस 15 दिन के अंदर मामले को सुलझा लेगी। मृतक का परिवार अभी भी मौत की जांच सीबीआई कराने की मांग पर अड़ा हुआ है।
पता चला है कि देर रात अनीस खान के भाई साबिर खान के मोबाइल की घंटी बजी और फोन करने वालों ने कहा है कि यदि सीबीआई जांच की मांग करते रहे, तो पिता-पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है और चार पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है। ये सभी पुलिसकर्मी आमता थाने के हैं। बता दें कि अनीस के परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
अनीश खान हत्या मामला…
अलियाह यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रोटेस्ट…(16/n) pic.twitter.com/7HbvdlySQA
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 23, 2022