हिजाब हटवाने से आहत कर्नाटक की मुस्लिम टीचर ने दिया इस्तीफा, कहा- ये मेरे आत्म-सम्मान की बात

नई दिल्ली: कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस मामले को लेकर एक तरफ जहां कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो दूसरी तरफ हिजाब मामले में महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव भी देखने को मिला रहा है। ताजा मामला कर्नाटक के एक कॉलेज का है।

जहां तुमकुर के जैन कॉलेज में प्रशासन ने मुस्लिम इंगलिश टीचर से हिजाब उतारने को कहा था, लेकिन  उन्होंने इसके बदले इस्तीफ़ा दे दिया। मुस्लिम टीचर के मुताबिक वो पिछले तीन सालों से हिज़ाब में टीचिंग कर रही है। उनसे कहा गया था कि वह बिना हिजाब के स्कूल में प्रवेश करेंगी, लेकिन उन्होंने हिजाब का ना उतारकर अपने पद से इस्तीफा देने बेहतर समझा।

इस मामले में शिक्षक का कहना है कि हिजाब को हटाना ठीक नहीं है और मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। शिक्षिका का कहना है कि हिजाब को हटवाने को लेकर मैं सहज नहीं हूं, हिजाब को हटाने से मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाना है।

बता दें कि कर्नाटक के उडुपी शहर से एक स्कूल से शुरू हुआ यह विवाद देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। जिस तरह से कॉलेज और स्कूल के भीतर छात्राओं के हिजाब पहनने पर रोक लगाई गई, उसके खिलाफ छात्राओं ने संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com