हिजाब को लेकर ओवैसी का बयान- एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी भारत की प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: AIMIM के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।

कर्नाटक में चले रहे हिजाब विवाद को लेकर कई राज्यों में मार्च निकला गया। लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कर्नाटक से लकेर यूपी के जौनपुर तक मुस्लिम लड़कियों को हिजाब में क्लास नहीं लेने दी जा रही।

बता दें कि उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में मुस्लिम छात्रों के एक समूह को हिजाब पहनने के कारण उनके क्लास में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। जिसके बाद मुस्लिम लड़कियां अपने हक के लिए सड़को पर उतरी।

वहीं ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि इंशा अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। ओवैसी ने कहा कि हमारी बच्ची अपने मां- बाप को बोलेंगी मैं हिजाब पहनना चाहती हूं और उनके माता-पिता भी आजादी देते हुए बोलेंगे पहन बेटी मैं देखता हू तुझे कौन रोकता है।

ओवैसी ने कहा कि हिजाब पहनकर बच्ची डॉक्टर भी बनेंगी, कलेक्टर भी बनेंगी और बिजनेसवुमेन भी बनेंगी, एसडीएम भी बनेंगी, इंशा अल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री भी बनेंगी। हो सकता है मैं जिंदा न रहूं लेकिन वह प्रधानमंत्री बनेंगी जरूर। वहीं इससे पहले ओवैसी ने हिजाब मामले पर बयान देते हुए कहा था कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़ें या हिजाब ओढ़ें।

पुट्टास्वामी का जजमेंट आपको इस बात की इजाजत देता है। यह हमारी पहचान है और मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाब दिया। मैं इन बच्चियों से कहता हूं डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती हैं।

SHARE