राजस्थान में भी मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज में हिजाब पहनने से रोका, छात्राओं ने कहा- वो सालों से हिजाब में आती रही हैं

नई दिल्ली:  कर्नाटक हिजाब विवाद कर्नाटक से निकलकर अब देश के कई राज्यों में फैल गया है। ताजा मामला राजस्थान के जयपुर स्थित कस्तूरी देवी कॉलेज चाकसू का है। जहां मुस्लिम छात्राएं जब हिजाब पहनकर पहुंची तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हे क्लास में जानें से रोक दिया।

छात्राओं ने कहा, हम कई सालों से हिजाब पहनकर कॉलेज में आ रहे है। लेकिन पहले कभी हमे  इस तरह नही रोका गया, फिर आज अचानक से क्या हो गया?। इससे पहले मध्य प्रदेश के सतना में परीक्षा देने आई छात्रा को हिजाब पहनकर आने पर एक माफीनामा लिखवाया गया।

बता दें कि राजस्थान जयपुर के चाकसू में शुक्रवार को जब मुस्लिम छात्राएं कस्तूरी देवी कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंची तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें क्लास में जाने से रोक दिया। छात्राओं का कहना है कि वो सालों से हिज़ाब पहनकर आती रही है। वहीं अब कॉलेज प्रशासन यूनिफॉर्म में आने की बात करता दिखा।”

छात्राओं के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्चियां यूनिफॉर्म के साथ साथ हिज़ाब में कॉलेज आई हैं, और वो इसी तरह से पहले भी कॉलेज आती रही हैं। बता दें हिजाब मामले में अब देश नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी अलोचना की जा रही है।

फ्रांस की लैंगिक समानता मंत्री एलिजाबेथ मोरेनो भी लड़कियों के मांग को जायज बताते हुए इस नियम को हटाने की मांग की है। फ्रांस की LCI टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘कानून कहता है कि ये लड़कियां हिजाब पहन सकती हैं और फुटबॉल खेल सकती हैं। फुटबॉल पिचों पर सिर पर स्कार्फ बांधना मना नहीं है। मैं चाहती हूं कि कानून का सम्मान किया जाए।


SHARE