गुजरात : बजरंग दल के लोगों ने KFC समेत इन कंपनियों को बंद करवाने के खिलाफ किया प्रदर्शन…

नई दिल्ली : गुजरात में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने KFC, Hyundai, Kia जैसे शोरूम को बंद करवाने के लिए प्रदर्शन किया। ऐसा इसलिए किया क्योंकि इन कंपनियों ने ‘कश्मीर सॉलिडेरिटी डे’ के समर्थन में एक ट्वीट किया था।

जिसके बाद बजरंग दल के लोगों इनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं बजरंग दल के उत्तर गुजरात समन्वयक ज्वलित मेहता ने कहा कि इन कंपनियों को यह कहते हुए माफी मांगनी चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, तभी हम इन्हें माफ करेंगे।

बता दें कि पाकिस्तान में 5 फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया गया था। इस मौके पर दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै और फूड चेन कंपनी केएफसी, पिज्जा हट और डोमिनोज की पाकिस्तान इकाई ने कश्मीर की अलग पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर इन कंपनियों का बायकॉट करना शुरू कर दिया गया।

केएफसी की पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए लिखा था कि कश्मीर कश्मीरियों का है। इसके अलावा, कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै की पाकिस्तानी फ्रैंचाइजी ने भी कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट किया था। इसे लेकर भी ट्विटर पर ह्यूंदै के खिलाफ नाराजगी जाहिर की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके चलते कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के स्वामित्व वाले स्टोर को बंद करना पड़ा।

SHARE