शाहीन बाग में हिजाब को लेकर प्रदर्शन, हिजाब पहनकर समर्थन में उतरीं महिलाएं…

नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब को लेकर चले रहे विवाद के बीच शाहीन बाग के लोगों मे जोरदार प्रदर्शन किया। शाहीन बाग कि महिलाओं ने कर्नाटक हिजाब विवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की।

साल 2019 में शाहीन बाग तब चर्चा में आया था जब यहां पर CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। शाहीन बाग की महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक और धार्मिक अधिकार है। यह अधिकार उनसे कोई छिन नहीं सकता है।

बता दें दरअसल हिजाब पहनने को लेकर विवाद पिछले साल दिसंबर में उडुपी के महिला पीयू कॉलेज से शुरू हुआ। यहां कि छह छात्राओं ने दावा किया कि उन्हें कॉलेज के अधिकारियों ने हिजब पहनकर कक्षा में बैठने से मना किया। इसे लेकर छात्राओं ने गेट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

वहीं इस मामले में छात्राओं ने इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर राहत की मांग की है। बता दें कि शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन AIMIM के कर्यकर्ता महमूद अनवर द्वारा आयोजित किया गया। यहां महिलाएं हाथ में बैनर लेकर चल रही थीं, जिसमें लिखा था उडुपी की बहनों को शाहीन बाग का सलाम। इसमें हैशटैग मेरा हिजाब मेरी मर्जी भी लिखा हुआ था।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com