नई दिल्ली: कर्नाटक के PES कॉलेज के सामने एक हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही छात्रा को भगवाधारी ‘छात्रों’ के झुंड ने घेरा। इसके बाद उसे देखकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगने लगे। छात्रा भी इन लड़को से डरे नहीं वह भी इनके सामने आकर ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगने लगी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने लड़की को सुरक्षित परिसर तक पहुंचाया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों लड़की की बहादुरता को सलाम कर रहे है। बता दें कि हिजाब विवाद को लेकर आज कर्नाटक हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई।
हिज़ाबी मुस्लिम छात्रा के कॉलेज पहुँचते ही भगवा गमछा डाले छात्रों ने उसे घेरकर लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे। अकेली मुस्लिम छात्रा ने भी उनसे ना डरते हुए लगाए ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे। कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को सुरक्षित परिसर पहुंचाया। कर्नाटक PES कॉलेज मंड्या का मामला… pic.twitter.com/FSJnHpk4tt
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 8, 2022
जिसके बाद विवाद देखते हुए कोर्ट ने कर्नाटक के सभी कॉलेजों को तीन दिन बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं सुनवाई करते हुए जस्टिस कृष्णा ने कहा कि एक मामले में जो भी फैसला होगा, वह सभी याचिकाओं पर लागू होगा। इसके साथ ही अदालत ने कुछ और दस्तावेज भी मांगे हैं।
वहीं कर्नाटक के कुंडापुरा कॉलेज की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने से रोका गया था। मामले को लेकर छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है, इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जाए। इन छात्राओं ने कॉलेज गेट के सामने बैठकर धरना भी दिया था। ऐसी घटनाओं पर देश के पीएम का चुप्पी साधना बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है। तभी ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाता।