कर्नाटक : कुंदापुरा के सरकारी पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को मिली एंट्री

Karnatak

नई दिल्ली, कर्नाटक में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम छात्राओं को आज कुंदापुरा के सरकारी पीयू कॉलेज के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई है, लेकिन उन्हें अलग कक्षाओं में बैठने को कहा गया है। एक लंबी लड़ाई के बाद लड़कियों ने कॉलेज में एंट्री ले ली है। अब सभी की निगाहें कर्नाटक हाईकोर्ट पर टिकी हैं जो मंगलवार को इस विवाद की याचिका पर सुनवाई करेगा।

बता दे कि कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब में स्कूल आने पर पाबंदियों को सख्त कर दिया गया था, जिसके विरोध में कई जगहों पर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में कॉलेजों या महाविद्यालयों में कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि हिजाब के जवाब में हिंदू छात्र भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थान आ रहे हैं।

इससे पता चलता है कि बच्चों के मन में नफरत का जहर घोला जा रहा है। वहीं आज हिजाब के समर्थन में दलित समाज के नीले रंग का स्कार्फ पहनकर पहुंचे। साथ ही कुछ छात्र भगवा रंग स्कार्फ हिजाब के विरोध में पहनकर गए थे। भगवा गमछा ओढ़े APVP के छात्रों के बीच टकराव देखने को मिला। तनावपूर्ण स्थिति को काबू में करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

 

SHARE