सपा ने नामांकन के बाद काटा कैसरगंज से मसूद आलम का टिकट, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

Masood alam

नई दिल्ली, बहराइच जिले के कैसरगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मसूद आलम ने शनिवार को सपा से नामांकन किया, लेकिन इसके बाद उनका टिकट काट दिया गया।

उनकी जगह आनंद यादव को टिकट दे दिया, जिसका विरोध शुरू हो गया। मुस्लिम समाज में इसको लेकर गुस्सा है। इससे पहले सपा ने गोंडा के मसूद आलम खां को कैसरगंज विधान सभा से टिकट दिया था। इसके विरोध में सभी लखनऊ बहराइच मार्ग पर पहुंच गए है।

समर्थकों ने टिकट काटने का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। इस विरोध प्रर्दशन में आनंद यादव के खिलाफ नारे लगाए गए। धीरे धीरे प्रदर्शन दूसरे गांवों में भी पहुंच गया। जगह जगह पुतला जलाकर सपा द्वारा टिकट बदले जाने का विरोध शुरू कर दिया गया।

टिकट कटने से नाराज कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में प्रदर्शन शुरू किया है जिसके बाद सपा की मुश्किल बढ़ गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर रविवार सुबह तक टिकट बहाली नहीं की गई तो सभी देवीपाटन मंडल में सपा का बहिष्कार करेंगे। सपा उम्मीदवार को मुस्लिम समाज के लोग मतदान नहीं करेंगे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com