लोनी विधानसभा में ओवैसी की रैली हुई रद्द, जिला प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनाव में लड़ाई रोचक होती जा रही है। जहां चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चुनाव प्रचार करना था।

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, ओवैसी शनिवार को तीन जगहों पर जनसभाएं करने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने लोनी में रैली की इजाजत नहीं दी। लोनी में दोपहर 12 बजे ओवैसी की पहली रैली होनी थी। अब ओवैसी दोपहर दो बजे छपरौली में और शाम 4 बजे गढ़मुक्तेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते वक्त ओवैसी पर दो युवकों ने फायरिंग की थी। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही जेड कैटेगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था।

ओवैसी का कहना है कि उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.AIMIM की ओर से यूपी चुनाव के लिए अब तक प्रत्याशियों की 9 सूची जारी की गई है। इन 9 सूची में 66 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com