जेड सिक्योरिटी देने पर बोले ओवैसी- मुझे A कैटेगिरी का शहरी बनाइये ताकि मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो

नई दिल्ली,  हैदराबाद सांसद और MIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बयान दिया। ओवैसी ने कहा कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए ताकि मेरी और आपकी ज़िंदगी बराबर हो।

ओवैसी ने कहा कि यूपी की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी। इसके साथ ही ओवैसी ने सरकार से उनके ऊपर हमला करने वालो पर यूएपीए लगाने की मांग की है। ओवैसी बोले कि मुझपर चार राउंड गोलियां चलाई गई ये लोग कटटर कैसे हुए।

ओवैसी ने आगे कहा कि आखिर ये लोग कौन हैं को गोली पर भरोसा करते हैं बैलेट पर नहीं। ओवैसी ने कहा कि ये लोग आंबेडकर के बनाये संविधान के खिलाफ हैं। ओवैसी ने कहा कि मैंने इसलिए सरकार से 2015 में कहा था कि आंतरिक सुरक्षा विभाग में तमाम मजहबो के लोगो का एक सेल बनाया जाए। ओवैसी ने कहा कि मैं आपसे अपील कर रहा हूँ कि जो गलती आपने एनडीए 1 के दौरान की थी वही फिर से करने जा रहे हैं।

ओवैसी ने लोकसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगो ने मुझपर हमला किया है उनपर यूएपीए क्यों नहीं लगाया जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि अगर कोई स्पीच देता है , कोई फेसबुक पर क्रिकेट मैच की तारीफ करता है तो उस पर यूएपीए लगता है लेकिन एक मौजूदा सांसद के ऊपर हमला करने वालो पर यूएपीए क्यों नहीं लग सकता।

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि दो भारत हैं एक दौलत एक बिना दौलत वाला।ओवैसी ने कि भारत की दौलत मोहब्बत है। हाँ दो भारत हैं एक मोहब्बत की भारत और एक नफरत की भारत है।

ओवैसी ने कहा कि अगर आप मोहब्बत के भारत की मिसाल देंगे तो आपको मेरी जुबान को रोकने के लिए गोली चलाने की जरुरत नहीं है। ओवैसी ने कहा कि हरिद्वार और प्रयागराज में मेरे बारे में क्या – क्या कहा गया इस पर आईबी की रिपोर्ट है आप इसे क्यों छिपा रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरने वाला हूँ मैं इस वतन पर पैदा हुआ तो माँ की खोख से जमीन पर लिटाया गया जब मेरी आँखे बंद होंगी तो मुझे औरंगाबाद की जमीन में दफनाया जायेगा।

ओवैसी ने कहा कि 1994 से राजनीति में हूँ मैं आजाद जिंदगी गुजारना चाहता हूँ मैं घुटन के साथ नहीं जी सकता मुझे z केटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए। ओवैसी ने कहा कि मुझे जिन्दा रहना है तो अपनी आवाज उठाना है मुझे गोली लगती है तो क़ुबूल है लेकिन मैं घुटन की जिंदगी नहीं गुजार सकता। ओवैसी ने कहा कि अगर देश के अल्पसंख्यक समाज , गरीबो को सुरक्षा मिलेगी तो मुझे भी मिलेगी देश के गरीब बचेंगे तो मैं बचूंगा।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com