हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, हमलावर सचिन और शुभम’ हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली, यूपी के मेरठ में गुरूवार शाम को AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले के बाद केंद्र ने बड़ा फैसला लिया है। वहीं ओवैसी पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक अब ओवैसी की सुरक्षा CRPF के जवान भी करेंगे।

दरअसल, गुरुवार शाम असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई है। ओवैसी ने बताया कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई। वह बोले कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है और इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। जब हमलावरों ने गोलीबारी की तो हमारे ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी भगा ली। इन लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए इन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की है।

वहीं पुलिस ने काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सचिन और शुभम नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज है। प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। इसमें 307 (हत्या की कोशिश) की धारा लगाई गई।

ओवैसी पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी सचिन का सोशल मीडिया अकाउंट देशभक्ति और कट्टरता से भरा हुआ है।  साल 2018 में ओवैसी और उनके भाई का वीडियो शेयर किया गया है।  इसमें ओवैसी भाइयों की तस्वीरों पर तलवार का निशान बनाया गया है।

SHARE