मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त की गई फायरिंग

Owasi

नई दिल्ली : मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला किया गया। इस बात की जानकारी असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पर गाजियाबाद के डासना में 3-4 राउंड फायरिंग की गई।

ओवैसी में कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए तस्वीर भी शेयर की है। ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ”कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।’

वहीं इससे पहले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सिवालखास में घर-घर जाकर अवाम से मुलाकात की थी। साथ ही उनका मेरठ शहर में कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने प्रशासन पर परमिशन न देने का आरोप लगाया था। इसके बाद अब उनपर जानलेवा हमला होना एक हैरान करने वाली बात है।

SHARE