कर्नाटक के कॉलेज में एक बार फिर मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर लगाई रोक

Karnatak

नई दिल्ली, कर्नाटक में हिजाब पहनने के लिए कई मुस्लिम लड़कियां संघर्ष कर रही है। आजाद भारत में भी लड़कियों से उनका हक छिना जा रहा है। कर्नाटक के कुंदनपुर के एक कॉलेज में हिजाब पहनी लड़कियों को गेट पर ही रोक दिया गया। इससे पहले उडुपी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्रओं को हिजाब पहनने पर रोक लगई थी। वह लड़कियां अभी तक अपने हक के लिए लड़ रही हैं।

वहीं अब कर्नाटक के एक और कॉलेज में लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका गया। कुंदनपुर के कॉलेज में बुधवार छात्राओं के हिजाब के विरोध में करीब 100 छात्र भगवा गमछा पहनकर विरोध करने आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के विधायक श्रीनिवास शेट्टी ने छात्रों और स्कूल प्रशासन के साथ बैठक की।

हालांकि, इस बैठक का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। छात्राओं के परिजनों ने कहा कि उनके बच्चों को हिजाब पहनने का अधिकार है। स्कूल प्रशासन ने यह बात साफ कर दी है कि छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म का पालन करना होगा। इस पर छात्राओं का तर्क था कि वे लंबे समय से हिजाब में कालेज आ रही हैं, और उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए। लेकिन प्राचार्य ने उनके कालेज में प्रवेश से इनकार कर दिया।

बता दें कि, कर्नाटक में हिजाब पहनने पर विवाद की शुरुआत उडुपी जिले के सरकारी पीयू कालेज में मुस्लिम समुदाय की 6 छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश न करने देने से हुआ था। इसके चलते हिजाब पहनने वाली छात्राओं को आनलाइन क्लास नेने का सुझाव दिया गया था। छात्राओ ने कालेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका भी दायर की है। इसके साथ ही छात्राओं ने इस फैसले के विराध में कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है।

SHARE