असदुद्दीन ओवैसी का साहिबाबाद में जबरदस्त स्वागत, प्रत्याशी मनमोहन झा के लिए मांगे वोट

owasi

नई दिल्ली, यूपी के चुनावी समर में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को गाजियाबाद पहुंचे। साहिबाबाद विधान सभा के शहीद नगर में प्रत्याशी मनमोहन झा गामा के लिए वोट मांगे। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के जनसंपर्क में भारी भीड़ जुटी।

इसके बाद ओवैसी लोनी पहुंचे। लोगों की भीड़ को देखकर गाड़ी में बैठ कर वापस निकल गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। शहीद नगर में जहां औवेसी प्रचार के लिए पहुंचे थे, वहां उन्हें देखने के लिए लोगों का इतना हुजूम उमड़ा कि गलियां भीड़ से अट गईं। लोग ने घरों की छतों पर चढकर औवेसी की झलक देखने के लिए बेताब नजर आए।

 

 

 

SHARE