मध्य प्रदेश में मुस्लिम शख्स के साथ की गई मारपीट, टोपी नीचे रखवाकर मरवाई लात…

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के माणक चौक थाना से एक मुस्लिम शख्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां कुछ लोग उसे बेरहमी से मार रहे है। मुस्लिम शख्स बोहरा समाज का है। पिटाई करते समय उसकी टोपी नीचे रखवाकर लात मारी गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस मुस्लिम शख्स का कसूर बस इतना ही था कि वह सड़क के किनारे पेशाब कर रहा था। जानकारी के अनुसार घटना 27 जनवरी की दोपहर की बताई जाती है।

मध्यप्रदेश में आए दिन मुसलमानों को पीटा जा रहा है इससे पहले भी एक चूड़ी बेचने वाले को पीटा गया उसके बाद एक कबाड़ी वाले को भी पीटा गया मध्यप्रदेश में मुसलमान होना गुनाह हो गया है। जिस व्यक्ति को पीटा गया है उसका नाम सैफुद्दीन है और उसकी उम्र लगभग 40 से 50 साल होगी।

वायरल वीडियो में कुछ लोग सैफुद्दीन को पीटते नजर आ रहे है। वहीं सैफुद्दीन से बार-बार माफी मांगने के लिए बोला जा रहा है। वह माफी मांगता रहा, लेकिन इसके उससे फिर भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं उससे उसके सिर की टोपी उतरवाकर नीचे रखवाई गई और टोपी पर लात मारने के लिए कहा गया।

सैफुद्दीन के साथ धार्मिक गलियों का भी इस्तेमाल किया गया। साथ ही वीडियो बनाने की बात भी की गई। वीडियो में डरा-सहमा सैफुद्दीन कहता नजर आ रहा है कि उसने माफी मांग ली। अब क्यों मार रहे हो। आसपास कुछ लोग खड़े भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।

वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए 1 व्यक्ति के खिलाफ़ 3 धाराओं में मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सवाल यह है कि इस तरह की घटनाओं पर लगाम क्यों नहीं लग रहा कार्यवाही के नाम पर ज्यादा से ज्यादा सप्ताह भर जेल में रहेंगे। और जमानत मिलते ही बीजेपी की नेता माला लेकर पहुंच जाएंगे स्वागत के लिए। क्या फर्क पड़ता है कोई मुसलमान पिट जाए मर जाए सरकार ने तो गुंडों को संरक्षण दे ही रखा है।

 

SHARE