आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का बड़ा बयान-‘मैं अकेला हूं, वो मुझे गोली मार देंगे’

Azam khan

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश में चुनावी के लिए सभी पार्टी के उम्मीदवार जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रदेश में चुनाव प्रचार तेज है। इस बीच जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम, उनकी पत्नी और वो खुद चुनाव मैदान में है।

पार्टी ने सभी को टिकट दिया है। इस बीच अब्दुल्ला आजम का बड़ा बयान सामने आया है। हाल ही में जेल से छुटे अब्दुल्ला ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा, “आपके साथ (बीजेपी) अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है, आपके साथ दो सरकारें हैं। मैं अकेला हूं, मेरे साथ कोई नहीं है।

मुझे उन पुलिसकर्मियों पर भी भरोसा नहीं है जो मेरे साथ हैं, वे मुझे गोली मार सकते हैं। वे मेरी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि मेरी रेकी के लिए तैनात हैं। इसलिए मुझे डर है की वह मुझे मार ना दे। यह बयान उन्होंने मीडिया के सामने दिया।

दरअसल आजम खान की जमानत रद्द होने पर मीडियाकर्मी अब्दुल्ला आजम से सवाल पूछ रहे थे। उनके सवालों का जवाब देते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा, “यह सब कोर्ट की चीजें हैं, उन्हें जनता में लाने की कोई फायदा नहीं है। जो नामांकन का पर्चा है, वह रिटर्निंग ऑफिसर के पास है, उसका जिक्र करने का यहां कोई फायदा नहीं है।

एक ही चीज मैं कहूंगा कि आप मजबूती से चुनाव लड़ो, जनता के बीच जाओ मुझे हराओ। भाई आपके साथ अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है, आपके साथ दो-दो सरकारें हैं। मैं तो अकेला हूं। मेरे साथ तो कोई भी नहीं है। मेरे साथ तो जो पुलिस वाले चल रहे हैं उनपर ही मुझे भरोसा नहीं है। वो भी गोली मार सकते हैं।


SHARE