नई दिल्ली, दिल्ली कस्तूरबा नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना का अंजाम दिया गया। जहां एक 20 साल की लड़की के साथ अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया साथ ही उसे उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाक़े में मुँह काला करके घुमाया गया।
इस बात की जानकारी मालीवाल ने दी है। इस मामले में डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। आयोग ने कहा कि बुधवार को इस युवती का अपहरण कर उसे बंधक बनाया गया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोप है कि कुछ महिलाओं की मौजूदगी में रेप हुआ, जो कि रेप करने वाले तीनों शख्स को उकसा भी रही थीं।
गुरुवार को डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लड़की को बचाया और फिलहाल उसकी काउंसलिंग की जा रही है पुलिस ने लड़की की शिकायत पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है और महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि महिला के साथ गैंगरेप भी हुआ है।
#Delhi में भीड़ ने की महिला से बर्बरता, 20 साल की लड़की से रेप के बाद चेहरे पर कालिख पोत सड़कों पर घुमाया
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं @Mohitomvashisht @JournoAmitSingh #Crime pic.twitter.com/rodJJ3slkT
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 27, 2022