यूपी पुलिस ने की छात्रों के साथ बर्बरता, हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा

UP

नई दिल्ली, प्रयागराज में नौकरी नहीं मिलने की वजह से छात्रों द्वारा सड़क पर योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया है। सलोरी इलाके में प्रयाग स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर उतर छात्रों ने ट्रैक पर ही डेरा जमा दिया और काफी देर तक प्रदर्शन करने लगे।

बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को ट्रैक से हटाया और छात्रों को जमकर पीटा। वहीं इस घटना के बाद कुछ वीडियो सामने आए। इनमें पुलिसकर्मी हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं, जिन्होंने उस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सड़क पर उपद्रव मचाया था।

वीडियो में कोई पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता दिखा तो कोई लातों के जरिए दरवाजा तोड़ता नजर आ रहा है। यूपी पुलिस पर आरोप हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश इलाहबाद में छात्रों पर बर्बरता करते हुए जमकर लाठी बरसाई तथा छात्रों को हॉस्टल में से निकालकर पीटा।

ऐसा सीन हम जमिया के छात्रों के साथ भी होता हुआ देख चुके है। बिहार पुलिस ने भी पटना में छात्रों पर कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। तथा कुछ वीडियो में पुलिसकर्मी छात्रों पर पथराव करते हुए भी दिख रहें हैं।

 

 

SHARE