अमेरिका में पहली बार मुस्लिम महिला संघीय न्यायाधीश की नियुक्ति

नई दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीनेट के लिए आठ संघीय न्यायाधीशों को नामित किया है। वहीं इस संघीय न्यायाधीशों की लिस्ट में एक मुस्लिम महिला का भी नाम है। आज के दौर में जिस तरह मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है, यह खबर मुस्लिम समाज के गर्व करने वाली है।

मुस्लिम वकील नुसरत जहां चौधरी अमेरिकी इतिहास में पहली मुस्लिम महिला संघीय न्यायाधीश होंगी जिन्हें सीनेट से मंजूरी मिली है। 44 साल की  नुसरत जहान चौधरी एक बांग्लादेशी-अमेरिकी हैं और उन्हें न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए एक संघीय न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया है। नुसरत जहान चौधरी अमेरिकी राज्य इलिनोइस में अमेरिकन सिविल लिबरेशन यूनियन (ACLC) के लिए कानूनी मामलों की प्रमुख हैं।

पिछले साल, एक पाकिस्तानी-अमेरिकी जाहिद कुरैशी को अमेरिकी इतिहास में पहला मुस्लिम-अमेरिकी संघीय न्यायाधीश बनने के लिए सम्मानित किया गया था।इस प्रकार नुसरत जहां चौधरी सीनेट से मंजूरी के बाद दूसरी मुस्लिम संघीय न्यायाधीश होंगी।

SHARE