गणतंत्र दिवस पर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की झांकी को नहीं मिली जगह, दोनों राज्यों के सीएम ने पीएम मोदी को लिखा खत

Rebulice day

नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल कई राज्यों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है। लेकिन इस बार केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की झांकियों के प्रदर्शन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय  के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की झांकियों को शामिल करने के फैसले में कोई संशोधन नहीं होगा।

इस साल कुल 12 राज्यों की झांकियों को प्रदर्शन करने का चुनाव हुआ है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने अपने-अपने राज्यों की प्रस्तावित झांकियों को खारिज करने पर पीएम मोदी को पत्र लिखा था। इस पत्र में दोनों राज्यों के सीएम ने उन्हें शामिल करने के लिए तत्काल हस्ताक्षेप की मांग की है।

अपने पत्र में बनर्जी ने प्रधानमंत्री से परेड में पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी को शामिल करने का अनुरोध किया है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि तीन राज्यों की झांकियों के अनुरोधों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को झांकी के चयन की लंबी प्रक्रिया के बारे में जानकारी भेज दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले में बदलाव करना या उस पर विचार करना संभव नहीं है। इसकी वजह ये है कि झांकी के चयन की प्रक्रिया एक बहत लंबी प्रक्रिया है। एक एक्सपर्ट कमेटी इस पर पहले ही फैसला कर लेती है।

अधिकारी ने आगे बताया कि इस साल की परेड में अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की झांकियां दिखाई जाएंगी।

इसके साथ ही इस साल की परेड में केंद्र सरकार के 9 मंत्रालयों और विभागों की झांकियां दिखाई जाएंगी। लिहाजा इस साल की परेड में कुल 21 झांकियां दिखाई जाएंगी। कुल मिलकर इस साल झांकी दिखाने के लिए 56 प्रस्ताव आए थे।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com