कैराना से विधायक और आरएलडी के अहम लीडर नाहिद हसन गिरफ्तार

Nahid Hasan

नई दिल्ली,  उत्तराखंड के शामली जिले के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को गिरफ्तार किए गए नाहिद हसन पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ था।

पुलिस ने कैराना शामली मार्ग से विधायक को गिरफ्तार कर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया। कैराना विधायक नाहिद हसन कलक्ट्रेट में अपने नामांकन से संबंधित काम के लिए जा रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाहिद हसन को कैराना शामली मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।

6 फरवरी 2021 में विधायक नाहिद हसन और उनकी माता तबस्सुम हसन सहित 40 के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था।  नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं। दो दिन पहले सपा-रालोद गठबंधन की ओर से कैराना विधानसभा पर नाहिद हसन को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।

शुक्रवार को उनका नामांकन अधिवक्ता ने दाखिल किया था। बता दें कि कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन, उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों को गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया किया गया था। नाहिद हसन को गिरोह का लीडर बताते हुए कहा है कि इनकी आम जनता के बीच शोहरत ठीक नहीं है।

SHARE